छत्तीसगढ़

11 पंचों सहित ग्रामवासियों के साथ तालमेल कर ग्राम की समग्र विकास की प्रमुख प्राथमिकता:- सरपंच नारायण महिलाने

 

Indian Maha Nayak News 24 Lalit Kumar Mahilange

छत्तीसगढ//बिछिया//महासमुंद:-

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद सरपंच पंच जनपद जिला पंचायत की शपथ ग्रहण कार्यक्रम करके समक्ष अधिकारी से शपथ दिलाया जा रहा है छत्तीसगढ़ महासमुंद जिला अंतर्गत बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिछिया में भी ग्राम सचिव हेम प्रकाश मैत्री के द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच नारायण महिलाने, सात महिला व चार पुरुष सहित 11 पंचों को शपथ दिलाई गई और पंचायत नारायणमय से रंग गया ।

सरपंच नारायण महिलाने कहा कि 11 पंचों सहित ग्रामवासियों के साथ तालमेल मिलाकर बिछिया ग्राम की पानी सड़क बिजली स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार और महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर पंचायत की संपूर्ण विकास के लिए संकल्प लिया उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में मूलभूत समस्याओं को प्रमुखता से काम किया जाएगा और मनरेगा में काम करने वाले ग्रामवासी को इसका पूरा लाभ दिलाया जाएगा आंगनबाड़ी केंद्रो को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!