कोरवा (कोरबा)

स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने किया कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण……

 

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया ने 22 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटघोरा का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, रायपुर के संयुक्त संचालक डॉ. एस.के. पामभोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.एन. केशरी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रंजना पैकरा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक पद्माकर शिंदे सहित चिकित्सालय के चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान श्री कटारिया ने ओपीडी, आईपीडी, प्रसव कक्ष, प्रसूति वार्ड, प्रयोगशाला, एक्स-रे कक्ष, टीकाकरण कक्ष, फार्मेसी, स्टोर, ऑपरेशन थिएटर एवं धन्वंतरि जेनेरिक दवा दुकान सहित अन्य विभागों का अवलोकन किया। उन्होंने संधारित रिकॉर्डों की जांच की तथा भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की।

मरीजों ने चिकित्सालय की सेवाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया। स्वास्थ्य सचिव ने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण उपचार एवं बेहतर देखभाल के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में ‘NextGene Hospital’ की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही डीएमएफ मद से विशेषज्ञ चिकित्सक, दंत चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, एक्स-रे टेक्नीशियन तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति सहित अन्य विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण कर उसकी सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!