एटक यूनियन के द्वारा पहल गांव में प्रथम व अंतिम भारतीयों कोअरदाजली व चारश्रमिक विरोधी कानून के विरोध में एटक यूनियन के द्वारा……

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ कोरवा कोरबा
माननीय भारत सरकार के द्वारा चार सूत्री श्रमिक विरोधी काला कानून को लेकर एटक यूनियन के द्वारा एक दिवसीय भारत अल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड परसाभाठा गेट के सामने सरकार के श्रम विरोधी कानून वापस लो नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन आंदोलन कर सरकार को चेताया गया या श्रमिक विरोधी काला कानून हैं
कामरेड हरिनाथ सिंह जी के उद्बोधन में बताया गया कि यह श्रम विरोधी कानून 8 घंटे से 12 घंटा करने का पूर्ण प्लान है जिससे कर्मचारियों का शोषण होना सुनिश्चित है यह कानून और पेट घरानों के हित के लिए बनाया गया है जो की श्रमिक विरोधी कानून है
संपूर्ण भारत के सभी कमगार इस कानून का विरोध अगले मांह 9 तारीखको सभी ट्रेड यूनियन के माध्यम से संयुक्त रूप से आंदोलन कर सभी कारखानों मैं काम बंद करने का आवाहन भी किया गया अभी केवल चेतावनी प्रदर्शन कर सरकार को अवगत कराया गया है
आज दिनांक 20/05/2025 को विर शहीद भगत सिंह प्रतिमा के सामने एटक यूनियन के सभी सम्मानित क्रांतिकारी सदस्यों के साथ अपन झंडा व डंडा को बडे ही मजबुती के साथ लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें सामिल कामरेड हरिनाथ सिंह, कामरेड रजक कामरेड सुनील सिंह एटक महासचिव,व तमाम पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर सहभागिता सुनिश्चित कर विरोध प्रदर्शन किया गया है