दिल दहला देने वाली घटना: रेलवे ट्रैक पर महिला ने दी जान, मासूम बच्चे के जान बची

अन्तु लाल रात्रे छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा। एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के ग्राम कल्याणपुर, वार्ड क्रमांक-27, दर्री टांड़ निवासी 36 वर्षीय महिला शिवकुमारी नायक ने अज्ञात कारणों के चलते रेलवे ट्रैक पर आत्मघाती कदम उठा लिया। इस दर्दनाक घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।हैरान कर देने वाली बात यह रही कि महिला के साथ उसका 1 साल का मासूम बेटा भी मौजूद था, जो इस खौफनाक हादसे में किसी तरह सुरक्षित बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मासूम को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
फिलहाल, पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला के इस कदम के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों के बीच दहशत का माहौल है।