NKH पर रहम और स्वेता हॉस्पिटल पर एक पक्षी सितम क्यों
जबकि दोनों हॉस्पिटल में ईलाज हुआ है

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़ कोरवा (कोरबा)
NKH में भी 12 घंटे ईलाज हुये है संभवत वहां भी लापरवाही बरती गयी होंगी जिसके चलते अंजली सिंह का मृत्यु हुआ होगा
बावजूद इसके सिर्फ श्वेता हॉस्पिटल बंद करने को दबाव बनाया जा रहा है लेकिन NKH हॉस्पिटल बंद करने के लिए नरमी बरती जाना सौतेला व्यवहार जैसा प्रतीत हो रहा है
मनियारों कुजूर व तृप्ति मरकाम का ही पुतला दहन किया जा रहा है श्वेता हॉस्पिटल के पास चक्का जाम किया जा रहा है
जबकि NKH हॉस्पिटल का किसी भी डॉक्टरों का पुतला दहन नहीं किया जा रहा है ना ही NKH हॉस्पिटल को बंद करने के लिए सख़्ती नहीं बरती जा रही है जबकि दोनों हॉस्पिटल के लिए सामान कार्यवाही की मांग की जानी चाहिए थी
दोनों हॉस्पिटल के डॉक्टरओ का पुतला दहन किये जाने चाहिए दोनों हॉस्पिटल को बंद करने के कार्यवाही करवाये जाने चाहिए NKH हॉस्पिटल का नाम तक उल्लेख नहीं है चक्का जाम पुतला दहन में ना ही NKH हॉस्पिटल बंद करने का भी उल्लेख नहीं है
जिससे एक पक्षी कार्यवाही करवाने जैसा प्रतीत हों रहा दिनाँक 28/06/2025 के चक्काजाम पुतला दहन कार्यक्रम में मामला एक पक्षी कार्यवाही का होने के कारण भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ जिला कोरबा संगठन से कोई भी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता सदस्य इस चक्काजाम पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे