शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा को 03 कॉलेज बस और 01 ई-रिक्शा को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया
एसईसीएल गेवरा ने कोरबा मेडिकल कॉलेज को 3 बस और एक ई-रिक्शा प्रदान किया

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
कोरवा (कोरबा)20 जुलाई। एसईसीएल (SECL), गेवरा क्षेत्र के सीएसआर (CSR) मद अंतर्गत लगभग 1 करोड़ रुपए की लागत से शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा को 03 कॉलेज बस और 01 ई-रिक्शा को उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया।
एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के सीएसआर मद से स्व. बिसाहू दास महंत शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा को प्रदाय उक्त 03 बसों से कोयलांचल क्षेत्र के मेडिकल स्टूडेंट्स को कॉलेज और अस्पताल आने-जाने में सुविधा उपलब्ध होगी और 01 ई रिक्शा से मरीजों को इलाज हेतु एक वार्ड से दूसरी वार्ड में आने-जाने में मदद मिलेगी।
उक्त अवसर पर उप मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन अरुण साव के साथ उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखन लाल देवांगन, विधायक कटघोरा प्रेमचंद पटेल, कलेक्टर अजीत वसंत, अधिष्ठाता शासकीय मेडिकल कॉलेज, कोरबा केके सहारे एवं एसईसीएल गेवरा क्षेत्र के अधिकारीगण मौजूद रहे।
क्षेत्रीय महाप्रबंधक, गेवरा क्षेत्र अरुण कुमार त्यागी के मार्गदर्शन में की गई इस पहल से कोयला उत्पादन के साथ-साथ कोयलांचल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास विशेषकर शिक्षा एवं स्वास्थ्य को मजबूती मिलेगी।