
इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
एडी अन्तु लाल रात्रे छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
सुकमा। जिला सुकमा में एसपी किरण चव्हाण के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’’ एवं ‘‘नियद नेल्ला नार’’ योजना व पुलिस प्रशासन के ‘‘ पुना मारगेम’’ अभियान से प्रभावित होकर पुलिस के बढ़ते प्रभाव व नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा, उनके शोषण, अत्याचार से तंग आकर 05 नक्सलियों ने सुकमा में अति0 पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा रोहित शाह और सीआरपीएफ सहायक कमाण्डेन्ट 131 वाहिनी अमित श्रीवास्तव के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया है।
कई वारदातों में थे शामिल
आपको बता दें आत्मसमर्पित सभी नक्सली जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा, चिंतलनार क्षेत्रान्तर्गत नक्सल संगठन में सक्रिय रहकर विभिन्न नक्सली गतिविधियों जैसे पुलिस गस्त पार्टी की रेकी करना, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गो में आईईडी/स्पाईक लगाना, मार्ग खोदकर अवरूद्ध करना, शासन-प्रशासन के विरूद्ध नक्सली पर्चा-पाम्पलेट लगाना इत्यादि घटनाओं में शामिल रहे हैं।
उपरोक्त सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन के नवीन पुनर्वास नीति ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति -2025’’ के तहत् प्रत्येक को 50-50 हजार रूपये के मान से प्रोत्साहन राशि एवं अन्य सुविधायें प्रदान करायें जायेंगे।