ग्राम पंचायत मुरा में स्वैच्छिकरक्तदान शिविर एवं निःशुल्क अन्य जांच शिविर 70 लोगो ने किया रक्तदान

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत मुरा में स्वैच्छिकरक्तदान शिविर एवं निःशुल्क अन्य जांच शिविर 70 लोगो ने किया रक्तदान
सभी रक्तदाताओं को ग्रामवासी की तरह से हेलमेट, रेनकोट व प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया
ग्राम मुरा में आशीर्वाद ब्लड ग्रुप के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टोकेंद्र गायकवाड़ ने कहा कि रक्त दान अनमोल रत्न है। रक्तदान सबसे मूल्यवान उपहार है, जो हम किसी को दे सकते हैं। वह रक्तदान करने से एक या एक से अधिक लोगों की जान बचा जा सकता है। रक्तदान देने वाले की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। रक्तदान शिविर में करीब 70 लोगो ने रक्तदान किया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती कँचन टोकेंद्र गायकवाड़, लेखु राम सेन ,जनपद सदस्य टोकेंद्र गायकवाड़,पूर्व सरपंच नुतन सुजीत कोशले, पूर्व उपसरपंच पुष्पा साहू ,विश्व भारती मिनरल पार्टनर अनूप अग्रवाल, लकेश्वर कोशले रेशम वर्मा, खूबचंद वर्मा मंतराम साहू रिंकू गायकवाड़, पवन आडिल सतोष साहू ,विजय दिवाकर नन्दकिशोर पाल ललित पाल इंडियन आर्मी मुरा ,दिलीप नायक हेमुराम वर्मा एवं सभी ग्रामीण उपस्थित थे