नेशनल इंटरनेशनल

रेलवे में नौकरी का शानदार मौक़ा! 904 पदों पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी, जानें कितनी होगी सैलरी

 

इंडियन महानायक न्यूज 24 समाचार

रेलवे में नौकरी का शानदार मौक़ा! 904 पदों पर भर्ती के लिए नोटफिकेशन जारी, जानें कितनी होगी सैलरी

नई दिल्ली: आरआरसी एसडब्ल्यूआर अपरेंटिस के 904 पदों पर भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। और इस भर्ती में कुल पदों की संख्या 904 निर्धारित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन आरआरसी एसडब्ल्यूआर अपरेंटिस के आधिकारिक वेबसाइट swr.indianrailways.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आरआरसी एसडब्ल्यूआर अपरेंटिस भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जुलाई 2025 से 13 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से जुड़ी संपूर्ण जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। इस भर्ती में आवेदन करने से पहले इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन का जांच पड़ताल अच्छे से जरूर कर लें।

RRC SWR Apprentice Online Form – Overview

Recruitment Organization Railway Recruitment Cell (RRC), South Western Railway (SWR), Hubballi

Post Name Apprentice (Various Trades)

Application Last Date 13 अगस्त 2025

Vacancies 904

Official Website swr.indianrailways.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन फॉर्म ऑनलाइन शुरू : 14 जुलाई 2025

अंतिम तिथि : 13 अगस्त 2025

आरआरसी एसडब्ल्यूआर अपरेंटिस भर्ती आवेदन शुल्क

General/OBC/EWS– Rs. 100/-

SC/ST/PH– Rs. 0/-

All Females : 0/- (Nil)

आरआरसी एसडब्ल्यूआर अपरेंटिस भर्ती आयु सीमा

RRC SWR Apprentice भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक है। और जबकि आयु की गणना 13.08.2025 को आधार मानकर की जाएगी.

Age on 13/08/2025

Minimum Age : 15 Years.

Maximum Age : 24 Years.

Age Relaxation Applicable As Per Rules.

RRC SWR Apprentice Recruitment 2025 Qualification & Vacancy Details

Post Name Total Post Qualification

Apprentice 904

10th with (50% Marks)

ITI in Related Trade.

Division Wise Vacancies

 

Division Name Total Division Name Total

Hubballi Division 237 Bengaluru Division 230

Carriage Repair Workshop, Hubballi 217 Central Workshop, Mysuru 43

Mysuru Division 177 Grand Total Post 904

RRC SWR Apprentice Recruitment 2025 Selection Process

Merit List on the Basis of Marks

Document Verification

Medical Examination

आरआरसी एसडब्ल्यूआर अपरेंटिस भर्ती 2025 में आवेदन कैसे करें?

स्टेप -1: सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से आरआरसी एसडब्ल्यूआर अपरेंटिस भर्ती 2025 का अधिसूचना pdf डाउनलोड कर के योग्यता की जांच करें.

स्टेप -2: फिर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें या फिर वेबसाइट swr.indianrailways.gov.in पर जाएं.

स्टेप -3: ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें.

स्टेप -4: आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.

स्टेप -5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

स्टेप -6: आवेदन पत्र प्रिंट करें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!